दरअसल गोयनका परिवार में कार्तिक और सीरत की शादी की तैयारियां खूब ज़ोरों से चल रही हैं और तभी शादी के मौके पर सीरत के एक्स-बॉयफ्रेंड रणवीर की एंट्री होगी। तो करण कुंद्रा, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में सीरत एक एक्स-बॉयफ्रेंड रणवीर का रोल प्ले करेंगे। ऐक्टर ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जिसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
करण कुंद्रा ने सेट से शूटिंग का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह रणवीर के किरदार में एक स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
इन तस्वीरों को देख फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। वो जानने को बेचैन हैं कि आखिर अब कार्तिक और सीरत की जिंदगी क्या नया मोड़ लेगी। क्या दोनों एक हो पाएंगे या फिर रणवीर के कारण उनकी जिंदगी में नया तूफान आ जाएगा?
फोटो: Instagram@directorscutproduction
बता दें कि कार्तिक के बेटे कायरव की खातिर सीरत यह शादी कर रही थी ताकि उसे मां का प्यार मिल सके। लेकिन मनीष कार्तिक और सीरत की शादी के खिलाफ है। वह चाहता है कि कार्तिक उसके द्वारा पसंद की गई लड़की रिया से शादी करे।

रिया भी कार्तिक के सीरत से शादी करने के फैसले से खुश नही है। इसलिए वह सीरत का सच सबके सामने लाने का फैसला करती है। वह जैसलमेर जाकर शीला नाम की एक महिला को गोयनका परिवार में लेकर आती है। यह महिला सीरत का पूरा सच जानती है। तो आखिर क्या है सीरत का सच? क्या सीरत सच में कायरा है या कोई और? कुल मिलाकर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का आने वाला एपिसोड खूब मजेदार और ट्विस्ट भरा होने वाला है।