Window AC की कीमत में MarQ 1.5 Ton Split AC दे रहा Flipkart, साथ में मिलेगी 10 साल की वारंटी

0
11


नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम में AC की कीमत आसमान छूने लगती है। साथ ही सबसे बड़ी समस्या होती है कि आपको जो एसी पसंद होता है, कई बार भारी डिमांड की वजह से वह मिल भी नहीं पाता है। अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हम आपको बिल्कुल नया एसी बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत सिर्फ Window AC जितनी है।

MarQ 1.5 Ton 3 Star Split AC को आप फ्लिपकार्ट से आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। इस एसी की MRP 50,999 रुपए है और आप इसे 42% डिस्काउंट के बाद 29,499 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही इस पर कई बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। SBI Credit Card से पेमेंट करने पर सीधा 10% का डिस्काउंट मिल सकता है। जबकि HDFC Debit/Credit Card से पेमेंट करने पर भी आपको 2 हजार रुपए तक की छूट मिल सकती है।

कंपनी की तरफ से इस एसी की 1 साल की वारंटी मिल रही है। जबकि कंप्रेसर की 10 साल की वारंटी दी जा रही है। 1.5 Ton के साथ ये 2023 मॉडल है, तो इसका मतलब आपको बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी मिल रही है। आज ऑर्डर करने पर ये कल तक आपके घर पर डिलीवर भी कर दिया जाएगा। स्पेसिफिकेशन के लिहाज भी आपको इसके बारे में कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

ये 3 Star BEE Rating के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये AC 15% तक बिजली की बचत करता है। बिजली की बचत और फीचर्स से तो कोई शिकायत नहीं होने वाली है। इसमें कॉपर कंडेंसर भी मिलता है जो बिजली बचाने के लिए काफी बेहतर होता है और ये कूलिंग के लिहाज से भी काफी बेस्ट साबित होता है। स्लीप मोड में आपको ऑटो एडजस्ट टेंपरेचर भी मिलता है जो काफी हर चीज को काफी आसान बनाता है।



Source link