UP Electricity Employees Strike: कानपुर में 243 संविदा कर्मचारी बर्खास्त, KESCO एमडी का अल्टीमेटम

0
7


सुमित शर्मा, कानपुरः बिजली कर्मचारियों की हड़ताल (Electricity Employees Strike) से यूपी में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है। कानपुर में हड़ताल के पहले और दूसरे दिन जबरदस्त बिजली संकट पैदा हो गया है। कर्मचारियों की हड़ताल से शहर की लगभग 15 लाख की आबादी को बिजली और पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। शहर के 407 संविदा कर्मचारियों ने शासन के आदेश को दरकिनार कर दिया।

फजलगंज, दादा नगर, पनकी आद्यौगिक क्षेत्रों की बिजली भी 133 केवीए के हाइटेशन लाइन में फाल्ट से चली गई। सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे के बाद बिजली आई। बिजली नहीं आने की वजह से लगभग 1200 फैक्टरियों का 30 फीसदी उत्पादन प्रभावित रहा। प्रॉविंशियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने 30 करोड़ के नुकसान का आकलन किया है। वहीं कानपुर में 1103 संविदा कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला है।

सबस्टेशन में पुलिस बल तैनात
कानपुर में हड़ताल के बीच फाल्ट से 165 ट्रांसफार्मर बंद रहे। बर्रा विश्वबैंक में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर ट्रिप हो गया। इसके साथ ही 133 केवीए की लाइन बंद होने से औद्यौगिक फीडर बंद हो गया। हंगामे और बवाल की आशंका को देखते हुए सबस्टेशन पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। शास्त्री नगर सबस्टेशन की बिजली सुबह से नहीं आ रही थी। उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठ रहा था, इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सबस्टेशन का घेराव कर दिया। स्वरूप नगर क्षेत्र में लगभग 8 घंटे बिजली गुल रही।

इंजीनियर ने नहीं लेने दिया शटडाउन
गोविंद नगर लेबर कॉलोनी में सुबह सात बजे से बिजली नहीं आ रही थी। स्थानीय पार्षद नवीन पंडित ने प्राइवेट गैंग भेजा, तो इंजीनियर ने शट डाउन नहीं लेने दिया। नवीन पंडित ने बताया कि लगभग 2200 मकानों में बिजली नहीं आने से लोगों को गर्मी और पानी का संकट झेलना पड़ा। केस्को के 1500 अभियंता और कर्मचारी 90 फीसदी हड़ताल में शामिल रहे।

केस्को एमडी का अल्टीमेटम
केस्को एमडी सैमुएल पी ने बताया कि बिजली फाल्ट बनने में समय लग रहा है, लेकिन सभी फाल्ट अटेंड किए गए। करीब 1100 संविदा कर्मचारियों, आउटसोर्सिंग, भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के कर्मचारियों ने काम संभाला है। केस्को एमडी ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की गई तो, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली आपूर्ति चल रही है। आईआईटी, पॉलीटेक्निक और रिटायर कर्मचारियों को बुलाया गया है।



Source link