सबस्टेशन में पुलिस बल तैनात
कानपुर में हड़ताल के बीच फाल्ट से 165 ट्रांसफार्मर बंद रहे। बर्रा विश्वबैंक में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर ट्रिप हो गया। इसके साथ ही 133 केवीए की लाइन बंद होने से औद्यौगिक फीडर बंद हो गया। हंगामे और बवाल की आशंका को देखते हुए सबस्टेशन पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। शास्त्री नगर सबस्टेशन की बिजली सुबह से नहीं आ रही थी। उपभोक्ताओं का फोन नहीं उठ रहा था, इससे नाराज स्थानीय लोगों ने सबस्टेशन का घेराव कर दिया। स्वरूप नगर क्षेत्र में लगभग 8 घंटे बिजली गुल रही।
इंजीनियर ने नहीं लेने दिया शटडाउन
गोविंद नगर लेबर कॉलोनी में सुबह सात बजे से बिजली नहीं आ रही थी। स्थानीय पार्षद नवीन पंडित ने प्राइवेट गैंग भेजा, तो इंजीनियर ने शट डाउन नहीं लेने दिया। नवीन पंडित ने बताया कि लगभग 2200 मकानों में बिजली नहीं आने से लोगों को गर्मी और पानी का संकट झेलना पड़ा। केस्को के 1500 अभियंता और कर्मचारी 90 फीसदी हड़ताल में शामिल रहे।
केस्को एमडी का अल्टीमेटम
केस्को एमडी सैमुएल पी ने बताया कि बिजली फाल्ट बनने में समय लग रहा है, लेकिन सभी फाल्ट अटेंड किए गए। करीब 1100 संविदा कर्मचारियों, आउटसोर्सिंग, भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के कर्मचारियों ने काम संभाला है। केस्को एमडी ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की गई तो, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था से बिजली आपूर्ति चल रही है। आईआईटी, पॉलीटेक्निक और रिटायर कर्मचारियों को बुलाया गया है।