पत्नी ने एक बोर्ड देखा
बनारसी साड़ी 10/-
नायलॉन 8/-
कॉटन 5/-
पत्नी खुश होकर अपने पति से: मुझे 500 रुपए दो, मैं 50 साड़ी खरीदूंगी
पति: अरी ओ बीरबल की मां, प्रेस करने वाले की दुकान है वो!
2.
पति- दिन भर सोती रहती हो
पत्नी – अब मैं आराम भी ना करूं
पति- उठो, चाय बना दो जल्दी से
पत्नी – खुद बना लो ना !
पति- मेरे सर में तेज दर्द है
पत्नी – हां, तो मेरे भी गले में दर्द है
पति – ठीक है तुम मेरा सर दबा दो और मैं तुम्हारा गला दबा देता हूं.
3.
साली- जीजा जी आपको जीवन में क्या चाहिए?
जीजा- पैसा.
जीजा जी- पैसे को साइड में रखो, अब बताओ क्या चाहिए?
जीजा जी- साइड में रखे पैसे.
जीजा जी की बात सुनकर साली साहिबा हैरान रह गई
4.
यमराज (औरत से) – चलो, मैं तुम्हें लेने आया हूं।
औरत – बस दो मिनट दे दो…
यमराज – दो मिनट में ऐसा क्या कर लोगी?
औरत – फेसबुक पर स्टेटस डालना है, ‘Traveling to yamlok’!
यह सुनकर यमराज ही हो गए बेहोश…
5.
टीचर- अच्छा बच्चों बताओ, ड्राइवर और कंडक्टर में क्या फर्क होता है?
स्टूडेंट- गुरुजी, कंडक्टर सो गया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा..लेकिन अगर ड्राइवर सो गया तो सब का टिकट कट जाएगा.
.
.
.