नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज शुरू हो रही है. रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या इस सीरीज के दौरान भारतीय दल की अगुवाई कर रहे हैं. रोहित शर्मा को इस सीरीज से आराम दिया गया है. हार्दिक पंड्या डेढ़ महीने के लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. मौजूदा वक्त पर वो टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया में नहीं खेलते हैं. इस खाली वक्त में हार्दिक ने अपनी शादी को निपटाया है. यूं तो उन्होंने नताशा स्टेनकोविक के साथ साल 2020 में ही सगाई कर ली थी लेकिन शादी लंबे वक्त से पेंडिंग थी.
खैर, मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान स्टीव स्मिथ के कंधों पर रहेगी. डेविड वार्नर भी वनडे सीरीज के लिए लौट आए हैं. रेगुलर कप्तान पैट कमिंस चोट के चलते उपलब्ध नहीं हैं. रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारतीय टीम में ओपनर की भूमिका में ईशान किशन नजर आएंगे. वो शुभमन गिल का साथ निभाते दिखेंगे.
केएल राहुल भी इस टीम का हिस्सा हैं. भले ही टी20 और टेस्ट टीम से उनकी छुट्टी हो गई हो लेकिन वनडे में राहुल अभी भी सक्रिय हैं. सूर्यकुमार का इस मैच में खेलना तय है. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्या के लिए प्लेइंग इलेवन के दरवाजे खुल गए हैं.
ड्रीम11 टीम प्रिडिक्शन
कप्तान: शभमन गिल
उपकप्तान: ग्लेन मैक्सेवल
बैटर: विराट कोहली, मार्नस लैबुशेन, डेविड वार्नर
बॉलर: मिशेल स्टार्क, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑलराउंडर: कैमरून ग्रीन, अक्षर पटेल
विकेटकीपर: ईशान किशन
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dream 11, Dream 11 team prediction, IND vs AUS, India vs Australia
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 22:30 IST