Husband Wife Jokes: पति- शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे ? पत्नी का जवाब कर देगा लोटपोट

0
10


Husband Wife Jokes: आज जोक्स के इस पिटारे में पति- पत्नी के चुटकुले के साथ ही टीचर स्टूडेंट के जोक्स (Teacher Student Jokes) हैं। जो लेटेस्ट होने के साथ ही मजेदार भी हैं। इसलिए अगर आप ठहाके लगाने को तैयार हैं तो इन चटपटे जोक्स (Majedar Jokes) और चुटकुलों को पढ़ सकते हैं।

1.
टीचर- 20 नंबर के एक प्रश्न का जवाब दो
पिंटू- सर प्रश्न पूछो
टीचर- बताओ सबसे ज्यदा नकल कहां होती है..?
पिंटू- सर, WhatsApp पर
टीचर- शाबाश, लो 20 में 20 नंबर

2.
आलसी लड़का- पापा एक ग्लास पानी लाना

पापा- खुद उठ के ले ले

लड़का- प्लीज, दे दो ना पापा

पापा – अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा

लड़का- थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना

3.
मास्टर जी- एक टोकरी में 20 आम थे 5 सड़ गए तो कितने आम बचे?

गोलू- 10

मास्टर जी – अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे?

गोलू- सड़े हुए आम कहां जाएंगे, सड़ने से केले थोड़ी बन जाएंगे।

गोलू की जवाब सुनकर मास्टर जी हो गए बेहोश

Teacher Student Jokes: ​टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है? गोलू ने दिया झन्नाटेदार जवाब

4.
शादी के कुछ दिन बाद मुंह फुलाए पत्नी से पति ने पूछा…
पति- एक बात बताओ शादी से पहले तुम्हारे कितने बॉयफ्रेंड थे ?
पत्नी अन्दर गई और एक लिफाफा लेकर आई, जिसमें चावल के कुछ दाने और 200 रुपये रखे थे।
पति- ये क्या है ?
पत्नी- मैं जब भी कोई बॉयफ्रेंड बनाती थी,
तब एक चावल का दाना इस लिफाफे में डाल देती थी।
यह सुनकर पति ने चावल के दाने गिने। कुल सात निकले।
बोला- सात हैं। कोई बात नहीं, आजकल इतने तो हर लड़की के होते हैं, लेकिन ये 200 रुपये किसलिए रखे हैं?
पत्नी- चार किलो चावल बेच दिए।
सदमे में पति

5.
पत्नी- मैं अपने पुराने कपड़े दान कर दूं क्या?
पति- नहीं फेंक दो, क्या दान करना..
पत्नी- नहीं जी, दुनिया में बहुत सी गरीब और भूखी प्यासी औरते हैं, किसी के काम आ जाएंगे..
पति- तेरे साइज के कपड़े जिसे आ जाएंगे वह क्या भूखी प्यासी होगी.
पति को अपनी इस बात पर अगले 5 दिन तक दर्द का एहसास हुआ।
.
.
.
हिंदी जोक्स: पत्नी- सुना है स्वर्ग में पति के साथ पत्नी को नहीं रहने देते… पढ़ें पतिदेव का मजेदार जवाब
हिंदी जोक्स: पत्नी- तुम मूर्ख हो या मैं ? पति का जवाब सुनकर हिल जाएगा आपका दिमागहिंदी जोक्स: टीचर- I Love You का आविष्कार किस देश में हुआ? चिंटू ने दिया मजेदार जवाब



Source link