realme Narzo 50 Pro 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इसे 21 फीसद डिस्काउंट के साथ 17,480 रुपये में खरीदा जा सकता है। EMI के साथ खरीदने के लिए आपको हर महीने 835 रुपये देने होंगे। बैंक ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, HSBC कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा।
इसके अलावा 16,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको महज 1,480 रुपये में यह फोन मिल जाएगा।
realme Narzo 50 Pro 5G के फीचर्स: यह फोन Mediatek Dimensity 920 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इसके साथ ही 6.4 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले भी दी गई है। वहीं, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48MP का है, दूसरा 8MP का है और तीसरा 2MP का है। फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 12 पर काम करता है।