बॉलिवुड ऐक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अनेक‘ की रिलीज डेट सामने आ गई है। अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनने वाली यह फिल्म 17 सितंबर, 2021 को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। बताते चलें कि यह दूसरा मौका जब अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना एक साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले दोनों ने फिल्म ‘आर्टिकल 15’ में एक साथ काम किया था।
हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने फैंस के लिए फिल्म में अपना फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि आयुष्मान खुराना ट्रिम्ड हेयर कट के साथ बढ़ी हुई दाढ़ी और आईब्रो पर कट के साथ दिख रहे हैं।
फिल्म ‘अनेक’ के अलावा आयुष्मान खुराना फिल्म ‘डॉक्टर जी’ में रकुलप्रीत के साथ नजर आएंगे। वहीं, आयुष्मान खुराना डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ में वाणी कपूर के साथ दिखाई देंगे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही इस फिल्म की शूटिंग पूरी की है।