मास्टर जी: शांति किसके घर में रहती है?
पप्पू: जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं!
पप्पू की बात सुनकर मास्टर जी का कलेजा धन्य हो गया।
2.
एक खूबसूरत लड़की ऑटो वाले से बोली-भैया एयरपोर्ट के कितने पैसे लगेंगे…
ऑटो ड्राइवर-400 रुपये
लड़की-ये तो रहा एयरपोर्ट
ऑटो ड्राइवर-सर पर दुपट्टा रख लो, मैडम
फ्लाइट लैंडिंग में कहीं खूबसूरती न बिगड़ जाए।
3.
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है?
पति- क्यों जानेमन क्या हुआ ?
पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है
पति- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा।
पति की बात सुनकर पत्नी गुस्से से लाल हो गई।
4.
बिल्लू- चायपत्ती और पति में क्या समानता है, जानते हो..?
भाभी जी- नहीं… तुम ही बताओ..!!
बिल्लू- दोनों के ही भाग्य में ‘जलना’ और ‘उबलना’ लिखा है…
भाभी जी की बात सुनकर बिल्लू को अपने घर की याद आ गई।
5.
रिंकी – तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी थी?
चिंकी – अरे… बता नहीं सकती! रास्ते में मेरे पापा पानी लेने उतर गए,
और गाड़ी चल पड़ी और वह स्टेशन पर ही छूट गए
रिंकी – तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं
तुम्हें इतनी लंबी यात्रा में प्यासा ही रहना पड़ा होगा।
रिंकी की बात सुनकर चिंकी हैरान रह गई।
.
.
.