मासूम मीनावाला की दादी का हुआ निधन
फैशन इन्फ्लुएंसर मासूम मीनावाला मेहता (Masoom Minawala Mehta) को सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि सेलेब्स भी बेहद पसंद करते हैं। विदेश में रहने वाली ये फैशन क्वीन इस समय कठिन दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दादी के निधन की जानकारी दी है, जिनके वह बेहद करीब थीं। मासूम ने ये भी बताया कि उनकी दादी उनके होने वाले बच्चे का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रही थीं, जिसकी एक झलक पाकर ही वह बहुत खुश थीं।
लाइफ में हमेशा खलेगी दादी की कमी

मासूम ने जिस तरह से दादी की चाहत को बयां किया है, उससे साफ पता चलता है कि अब उन्हें उनकी कमी बहुत खलने वाली है। खासतौर से वह अपने बेटे के बड़े होने पर अब उसे उनकी दादी से नहीं मिलवा सकेंगी। हालांकि मासूम कितनी स्ट्रॉन्ग हैं, ये बात भी किसी से छिपी नहीं है। समय के साथ यकीनन वह इस दर्द से भी उबरने में सफल होंगी।
बड़े डिजाइनर्स करते हैं फॉलो

मासूम बेल्जियम में रहती हैं और वहां भारतीय संस्कृति और सभ्यता को बढ़ा रही हैं। नामी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ ही वह कॉन्स से लेकर बड़े फैशन शोज में शो स्टॉपर भी रहती हैं। बड़े डिजाइनर्स और महंगे ब्रैंड्स उन्हें अप्रोच करते हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वह डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला के डिजाइनर लहंगे में रैंप वॉक करती दिख रही हैं। दूसरी तरफ वह Dior ब्रैडं का बैग लिए हुए दिख रही हैं।
मासूम ने प्रेग्नेंसी में भी किया काम

मासूम के इंस्टाग्राम पर लाखों दीवाने हैं और उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान हर किसी ने उनकी जमकर तारीफ की। हसीना ने प्रेग्नेंट होने के दौरान लगातार काम किया औऱ अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जो गर्भवती महिलाओं के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है। तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे वह बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोशूट करा रही हैं। मासूम का फैशन से प्यार ही उन्हें सेलेब्स के बीच भी पॉपुलर बनाता है।