बिजली विभाग का अधिकारी बनकर लूट लिए 3 लाख, Ghaziabad से आया जालसाजी का बड़ा मामला

0
7


मुरादनगर: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से ठगी का एक अलग ही मामला सामने आया है। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर में पीएमओ का अधिकारी बनकर एक जालसाज के सेना के अधिकारियों से खातिरदारी कराने का मामला सामने आया। अब अधिकारी बनकर पैसे ऐंठने का मामला आया है। दरअसल, जालसाज ने बिजली विभाग के अधिकारी बनकर ठगों ने राधेश्याम विहार कॉलोनी स्थित एक फ्लोर मिल पर छापा मारा। जालसाज आटा मिल संचालक से रसीद काटने के नाम तीन लाख रुपये ठग कर ले गए। इतना ही नहीं छापे के एक सप्ताह बाद गाजियाबाद बिजली विभाग के अधिकारी के कार्यालय में पीड़ित की मीटिंग भी कराई। डीसीपी ग्रामीण के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नगर की राधेश्याम विहार कॉलोनी निवासी राहुल कुमार शर्मा परिवार सहित रहते हैं। वह कॉलोनी में नमस्कार आटा नाम से मिल का संचालन करते हैं। उन्होंने फ्लोर मिल के लिए 15 केवीए का बिजली कनेक्शन भी ले रखा है। 13 जनवरी को विद्युत निगम के जेई उनके फ्लोर मिल पर आए और चेकिंग करके चले गए। अगले ही दिन 14 जनवरी को उनके फ्लोर मिल पर छह लोग पहुंचे। उन्होंने अपने आप को विजिलेंस टीम का सदस्य बताया। एक युवक ने खुद को एसीडीओ बताया और अन्य को जेई। इसके बाद उन्होंने कहा कि तुमने अभी तक फ्लोर मिल पर ट्रांसफॉर्मर भी नहीं लगवाया है।

ट्रांसफॉर्मर नहीं लगवाने पर 25 लाख रुपए का जुर्माना लग सकता है। इसके बाद उन्होंने राहुल कुमार शर्मा से पांच लाख रुपये की रसीद कटवाने को कहा। लेकिन बाद में तीन लाख रुपये में बात तय की। राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को उनकी गाजियाबाद विद्युत निगम के एक बड़े अधिकारी से मीटिंग थी। वहां पता चला कि इस नाम के कोई अधिकारी यहां नहीं हैं। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार से की। रवि कुमार ने मुरादनगर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। एसीपी सदर निमिष पाटिल ने बताया कि जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।



Source link