दलजीत कौर का संगीत लुक
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) के ‘संगीत नाइट’ की बात करें, तो वह ग्रीन कलर का आउटफिट पहने हुए दिख रही थीं। जिस पर थ्रेड एंब्रॉइडरी के साथ क्रिस्टल वर्क दिख रहा था। इस को-आर्ड सेट के साथ मैचिंग जूलरी और लाइट मेकअप से हसीना ने अपना लुक कम्पलीट किया था। इस दौरान पूरी फैमिली को भी ग्रीन कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते देखा गया। संगीत पर जहां दलतीत अपनी गर्लगैंग के साथ डांस करती दिखीं, तो निखिल भी अपने बॉयस के साथ ठुमका लगाते दिखाई दिए।
मल्टीकलर आउटफिट्स में दिखी सहेलियां

दलजीत के इस संगीत फंक्शन उनकी पक्की सहेलियां मल्टीकलर आउटफिट्स में दिख रही थीं। शनाया ईरानी ऑरेंज कलर का सूट पहनकर पहुंची थीं, वहीं दूसरी दोस्त भी अलग-अलग कलर के एथनिक कपड़ों में बहुत ही सुंदर दिख रही थीं। सभी का लुक सिंपल और काफी एलिगेंट लग रहा था।
दलजीत का हल्दी लुक

दलजीत कौर के हल्दी लुक पर नजर डालें, तो इस फंक्शन के लिए उन्होंने येलो कलर की साड़ी पिक की थी, जिसके बॉर्डर पर स्काई ब्लू कलर का प्रिंट नजर आ रहा था। इस साड़ी के साथ टील ब्लू कलर का स्लीवलेस ब्लाउज पेयर किया था। लाइट मेकअप के साथ पोल्की जूलरी से लुक कंप्लीट किया था। वहीं निखिल ने दुल्हन से ट्यूनिंग करते हुए येलो कलर का कुर्ता-पैजामा मैच किया था।
मेहंदी डिजाइन रखी यूनिक

मेहंदी के लिए दलजीत कौर मल्टीकलर स्लीवलेस ड्रेस चुनी थी। वहीं उन्होंने अपनी मेहंदी की डिजाइन काफी यूनिक रखी थी, जिसमें एक हाथ में उनके बच्चों की तस्वीर दिख रही थीं, वहीं दूसरी तरफ वह कपल की डिजाइन थी। दलजीत ने बताया था कि उनकी मेहंदी डिजाइन बहुत ही थॉटफुल है। निखिल और उनकी लाइफ को मेहंदी डिफाइन कर रही थी। बता दें कि दलजीत और निखिल दोनों की ही यह दूसरी शादी है। इससे पहले एक्ट्रेस ने एक्टर शालीन भनोट से शादी की थी।