मसूरी के डासना में रहने वाले नौशाद गोविंदपुरम में बाइक सर्विस सेंटर में काम करते हैं। नौशाद का बेटा साकिब (15) आजाद इंटर कॉलेज डासना में कक्षा 9 का छात्र है। शुक्रवार दोपहर वह मसूरी से अपने पिता को खाना देने के लिए गोविंदपुरम आया था। डीडीपीएस स्कूल के पास वह सड़क पार कर रहा था, तभी एक स्विफ्ट कार तेज गति से आई और साकिब को टक्कर मार दी। इससे साकिब रोड पर गिर पड़ा और कार उसके ऊपर से गुजर गई। कार सवारों ने टक्कर लगने के बाद किशोर की जान की परवाह नहीं की और कार दौड़ा दी। इस हादसे में छात्र की जान भी जा सकती थी।
आसपास के लोगों ने साकिब को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बुधवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद छात्र के परिजन कविनगर थाने पहुंचे और अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।