जब पतिदेव ने पत्नी को गिफ्ट कर दी वेटिंग मशीन, फिर जो हुआ जानकर छूट जाएगी हंसी

0
13


Viral Jokes: पति- पत्नी के बहुत सारे जोक्स आपने सोशल मीडिया पर पढ़ें होंगे। हालांकि आज हम आपके लिए जो चटपटे चुटकुले (Funny Chutkule) लेकर आए हैं। उन्हें सुनकर तो आप नींद में भी ठहाके लगाने लगेंगे। इसलिए आइए पढ़ते हैं और हंसते हैं इन मजेदार जोक्स और चुटकुलों पर…

1.
पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने इशारों में कहा-
मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर सवार होते ही वो सेकंड में 0 से 100 पर पहुंच जाए…
शाम को ही पति ने वजन तौलने वाली मशीन लाकर दे दी…

2.
पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं।
इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था,
पूछने की हिम्मत नहीं हुई ,इसलिए डार्लिंग कहता हूं।

3.
नेहा – कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी ?
दीपिका – यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए
नेहा – BMW ?
दीपिका – बर्तन मांजने वाली

हिंदी जोक्स: ​डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? मरीज ने दिया मजेदार जवाब

4.
गर्लफ्रेंड: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बॉयफ्रेंड: हां…
गर्लफ्रेंड: लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है…
बॉयफ्रेंड: प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते…

5.
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो।
पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?
पत्नी- आप चलना मैं पीछे बैठ जाउंगी।
.
.
.
हिंदी जोक्स: पत्नी- तुम मूर्ख हो या मैं ? पति का जवाब सुनकर हिल जाएगा आपका दिमाग
Teacher Student Jokes: ​टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है? गोलू ने दिया झन्नाटेदार जवाबहिंदी जोक्स: ​मुन्ना- डॉक्टर ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों करते हैं? सर्किट ने दिया गजब जवाब



Source link