पत्नी के जन्मदिन पर हद से ज्यादा कंजूस पति ने पूछा- तुम्हें क्या गिफ्ट चाहिए?
पत्नी की इच्छा नई कार लेने की थी, उसने इशारों में कहा-
मुझे ऐसी चीज लेकर दो, जिस पर सवार होते ही वो सेकंड में 0 से 100 पर पहुंच जाए…
शाम को ही पति ने वजन तौलने वाली मशीन लाकर दे दी…
2.
पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं।
इस प्यार का राज क्या है?
बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था,
पूछने की हिम्मत नहीं हुई ,इसलिए डार्लिंग कहता हूं।
3.
नेहा – कल तुम किट्टी पार्टी में क्यों नहीं आयी ?
दीपिका – यार कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए
नेहा – BMW ?
दीपिका – बर्तन मांजने वाली
4.
गर्लफ्रेंड: क्या तुम मुझसे प्यार करते हो?
बॉयफ्रेंड: हां…
गर्लफ्रेंड: लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है…
बॉयफ्रेंड: प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते…
5.
पत्नी- सुनो, मेरा भी फेसबुक पर अकाउंट बना दो।
पति- तुम्हें फेसबुक चलानी आती है?
पत्नी- आप चलना मैं पीछे बैठ जाउंगी।
.
.
.