अब एक और देश में TikTok बैन, आखिर क्यों इसके पीछे पड़ी हैं सरकारें, क्या मिट जायेगा इसका नामो निशान?

0
6


एक्सपर्ट्स के मुताबिक TikTok समेत बाकी चीनी ऐप्स इसलिए खतरा हैं क्योंकि ये यूजर्स से फोन बुक, लोकेशन, वीडियो, फोटो और गैलरी जैसे कई एक्सेस लेते हैं. फिर ये डेटा भारत के बाहर मौजूद सर्वर पर जाता है. फिर ये डेटा चीनी सरकार तक पहुंच जाता है.भारत में भी इस ऐप को अश्लील कंटेंट को बढ़ावा देने और भारतीयों का डेटा चोरी करने के आरोप के चलते बैन लगाया गया था. इसे भारत में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69A के तहत बैन किया गया था. (Image-UnSplash)



Source link